23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आडवाणी को रोका था अब मोदी को भी रोकेंगे : लालू

भवनाथपुर, मझिआंव (गढ़वा) : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और उनमें कोई अंतर नहीं है. देश में बवंडर आनेवाला है. देश को बचाने के लिए यूपीए को जिताना है. इस चुनाव में मिल कर सांप्रदायिक शक्तियों को रोकना है. मैंने ही आडवाणी के रथ रोका था. अब नरेंद्र मोदी को भी रोकेंगे. […]

भवनाथपुर, मझिआंव (गढ़वा) : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और उनमें कोई अंतर नहीं है. देश में बवंडर आनेवाला है. देश को बचाने के लिए यूपीए को जिताना है. इस चुनाव में मिल कर सांप्रदायिक शक्तियों को रोकना है. मैंने ही आडवाणी के रथ रोका था. अब नरेंद्र मोदी को भी रोकेंगे. मेरा एजेंडा देश को टूटने से बचाना है.

श्री प्रसाद रविवार को गढ़वा के भवनाथपुर और मझिआंव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, मुलायम सिंह यादव समेत बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा. लालू ने भवनाथपुर स्थित उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा में कहा : मैंने कोई रथ चला कर नहीं, बल्कि गाय-बकरी चरा कर गद्दी हासिल किया.

राम का नाम लेने से गद्दी नहीं मिलती है. मेरे रहते कोई दंगा नहीं कर सकता. दंगाइयों की छाती पर पैर रख कर उन्हें कुचल दूंगा. मैंने ही वीपी सिंह की सरकार में मंडल कमीशन लागू करा कर संविधान में पिछड़ों को आरक्षण दिलाने का काम किया.

नीतीश कुमार ने मुङो बिहार में गद्दी से हटाने के लिए भाजपा के साथ लव-मैरेज किया. अब दोनों के बीच तलाक हो गया है. लेकिन लालू-राबड़ी के बीच अरेंज मैरेज हुआ है. यह नहीं टूटेगा. लालू ने कहा : बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में डोमेसाइल लाकर भाई-भाई के बीच लड़ाने का काम किया है.

इन्होंने भी संबोधित किया : सभा को राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद प्रेमचंद गुप्ता, जनार्दन पासवान व पलामू से राजद प्रत्याशी मनोज कुमार भुइयां ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता व संचालन कांग्रेस विधायक अनंत प्रताप देव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें