सिल्ली : सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप 23 मार्च को होनेवाले झाविमो के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी अमिताभ चौधरी, पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय सचिव प्रदीप यादव व युवा नेता अमित महतो शिरकत करेंगे.
इधर, कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने गोड़ाडीह, नागेडीह, लोटा, रामपुर, पतराहातू व सिल्ली में मोटरसाइकिल रैली निकाली. 23 मार्च की सुबह अजयगढ़ गांव से युवा नेता अमित महतो हजारों समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.