खुंटी, झारखंड: माओवादियों ने खुंटी जिले के मारंगडीह इलाके में एक समारोह के दौरान हवा में गोलियां चलायीं जिससे मची भगदड में दो लोग घायल हो गए. उन्होंने एक वाहन को भी आग लगा दिया.
पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि कल रात समारोह के दौरान एसपीओज के बारे में पूछताछ करते हुए 20 माओवादियों का एक समूह आया था. डरे हुए ग्रामीणों ने जब उनके सवालों के जवाब नहीं दिए तो उनलोगों ने हवा में गोलियां चलायीं.
उन्होंने बताया कि गोली चलने के कारण मची भगदड में दो लोग घायल हो गए. दोनों की पहचान बिरसा पहान और मारा पहान के रुप में हुई है. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में रांची के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ले जाया गया.
बाद में माओवादियों ने इलाके में खडे एक मिनी ट्रक को आग लगा दिया.