खूंटी: खूंटी के अनिगड़ा स्थित निर्माणाधीन आइओएल के डिपो में गुरुवार को पूर्वाह्न नौ बजे हुए हादसे में इंजीनियर आशीष बसंत तोपनो (28 वर्ष) की मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे के करीब डिपो में काम पर आने के बाद आशीष परिसर स्थित एक बड़े पानी टैंक के निरीक्षण […]
खूंटी: खूंटी के अनिगड़ा स्थित निर्माणाधीन आइओएल के डिपो में गुरुवार को पूर्वाह्न नौ बजे हुए हादसे में इंजीनियर आशीष बसंत तोपनो (28 वर्ष) की मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे के करीब डिपो में काम पर आने के बाद आशीष परिसर स्थित एक बड़े पानी टैंक के निरीक्षण के लिए सीढ़ी से ऊपर चढ़े. इसी बीच उन्हें चक्कर आ गया.
वह काफी ऊंचाई वाले पानी टंकी से नीचे गिर गये. सिर में गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में डिपो में कार्यरत अधिकारी उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले गये. जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रिम्स ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मेकैनिकल विभाग के इंजीनियर आशीष बसंत तोपनो को मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सकों ने कहा कि सिर में मेजर इंज्यूरी से उनकी मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम रिम्स में किया गया. आशीष बसंत तोपनो रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के शतरंजी के रहनेवाले थे. वह अविवाहित थे. अपराह्न में शव को पोस्टमार्टम के बाद शतरंजी स्थित उनके घर लाया गया. उन्होंने हाल में ही आइओएल में नौकरी पायी थी.
डिपो में पसरा सन्नाटा : अनिगड़ा स्थित निर्माणाधीन आइओएल परिसर में घटना के बाद सन्नाटा पसरा रहा. सभी अधिकारी इंजीनियर की सुध लेने रिम्स पहुंचे. डिपो में घटना के बाद कम बंद रहा.