दो दिनों तक दोनों गुट के लोग दहशत के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे थे़ रोड पूरा सुनसान रहता था़ रविवार को रांची के अन्य इलाकों में बड़गाईं में कर्फ्यू लगने की भी चर्चा होती रही, लेकिन शाम में पुलिस के फ्लैग मार्च के बाद काफी हद तक स्थिति सामान्य हो गयी़ सोमवार को सदर थाना मेें हुई शांति समिति की बैठक के बाद स्थिति पूरी तरह अनुकूल हो गयी है़.
Advertisement
बड़गाईं: स्थिति सामान्य, पुलिस अधिकारी सुरक्षा के उद्देश्य से कर रहे हैं कैंप, पटरी पर लौट रहा है जनजीवन
रांची : बड़गाईं में जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है़ स्थिति सामान्य हो रही है़ घटना के तीन दिन बाद सोमवार को लगभग सभी दुकानें खुल गयीं. लोग घरों से निकल कर काम पर गये. अब लोगों को आनेवाले दिनों में ऐसी कोई घटना नहीं होने की उम्मीद है. बस्ती के अंदर विभिन्न चौक-चौराहों […]
रांची : बड़गाईं में जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है़ स्थिति सामान्य हो रही है़ घटना के तीन दिन बाद सोमवार को लगभग सभी दुकानें खुल गयीं. लोग घरों से निकल कर काम पर गये. अब लोगों को आनेवाले दिनों में ऐसी कोई घटना नहीं होने की उम्मीद है. बस्ती के अंदर विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगा दिये गये हैं.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात : सुरक्षा के मद्देनजर वेलटंगरा व उसके आगेवाली मसजिद के समीप भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ पुलिस फोर्स का नेतृत्व सदर डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव, मुख्यालय-वन डीएसपी विजय सिंह व बेड़ाे डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा कर रहे थे़ जिला पुलिस के अलावा रेपिडेक्सन फोर्स के महिला-पुरुष को भी तैनात किया गया है़ गौरतलब है कि शुक्रवार को एक गुट द्वारा बारात पर हमला के बाद स्थिति बिगड़ गयी थी़ शनिवार को हालात में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन रविवार को कुछ लोगों ने प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में सड़क पर हंगामा किया था. साेमवार को पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement