25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बादलों के कैद में आसमान, लोकल हीटिंग से बढ़ी उमस, जानें अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Aaj ka mausam : मौसम का रुख अब दो दिनों से बदला हुआ है. वातावरण में पर्याप्‍त नमी है और लोकल हीटिंग के हालात बनते ही बादल बूंदाबांदी करा रहे हैं. बादलों की सक्रियता भी शनिवार की शाम से बनी हुई है. मंगलवार की सुबह ठंडी हवाओं का दौर बना रहा.

मौसम का रुख अब दो दिनों से बदला हुआ है. वातावरण में पर्याप्‍त नमी है और लोकल हीटिंग के हालात बनते ही बादल बूंदाबांदी करा रहे हैं. बादलों की सक्रियता भी शनिवार की शाम से बनी हुई है. मंगलवार की सुबह ठंडी हवाओं का दौर बना रहा, आसमान में बादलों का सघन डेरा भी बना रहा और धूप का कहीं भी नामोनिशान नहीं था.

तापमान में इजाफा सूरज की रोशनी होने पर ही हो रही है. लेकिन लोकल हीटिंग के कारण उमस का बेचैन किया. सुबह 15.2 किलोमीटर की गति से हवाएं चलीं. हवाओं का रुख भी पुरवइयां होने से बादलों की सक्रियता के बीच वातावरण में नमी में इजाफा हो रहा है. इससे बादल भी बन रहे हैं और लोकल हीटिंग होने के बाद बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी भी हो रही है. मंगलवार के अहले सुबह फूहारे भी पड़ी.

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय बताते है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा और उमस में कमी का दौर आने के साथ ही ठंडक का सुबह अहसास होने लगेगा. बारिश के अनुकूल मौसम होने की अनुमान जाहिर किया है. इस पूरे शेष माह में बादलों की सक्रियता का अंदेशा जताया गया है. जबकि तापमान में भी कमी आने की वजह से अब उमस में भी थोड़ी कमी आई है. बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री कम रहा.

न्‍यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा. इस दौरान 2.2 मिलीमीटर तक बारिश भी दर्ज की गई. जबकि आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 77 फीसदी और न्‍यूनतम 59 फीसदी दर्ज की गई. जबकि मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी का रुख रहने की उम्‍मीद जताई है.

Also Read: Weather Forecast : बिहार-झारखंड-यूपी समेत देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों को हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें