38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘ब्लडी IG, बिहारी कामचोर..’ IG विकास वैभव को DG शोभा अहोतकर ने क्या-क्या कहा था, जानें पूरा आरोप..

Vikas Vaibhav Controversy: बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी शोभा अहोतकर और आइजी विकास वैभव का विवाद आगे बढ़ता जा रहा है. विकास वैभव ने अब वर्तमान पद से मुक्त करने का आवेदन दिया है. वहीं तमाम खुलासे सामने आए हैं जो डीजी के ऊपर आरोप हैं.

Vikas Vaibhav Controversy: बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी शोभा अहोतकर और आइजी विकास वैभव का विवाद और भी गहरा गया है. डीजी ने सरकार से अपने जूनियर अफसर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को पत्र लिखा है. पलटवार में आइजी ने गृह सचिव को पत्र लिखकर अपने सीनियर अफसर से सपरिवार खतरा बताते हुए गंभीर आरोप लगाये हैं. आइजी ने डीजी के मातहत सेवा देने में असमर्थता प्रकट की है. आइजी विकास वैभव ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर खुद को आइजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है.

सभी के सामने ब्लडी आइजी कहा..

आइजी विकास वैभव ने अपर मुख्य सचिव से डीजी शोभा अहोटकर की शिकायत करते हुए पत्र में कहा कि डीजी मैडम ने मुझे आठ फरवरी की बैठक में तीन बार सभी के सामने ब्लडी आइजी कहा. डीआइडी बिनोद कुमार को अपमानित किया. गेटआउट कहकर सभाकक्ष से बाहर निकाल दिया. इस वजह से मैं काफी विचलित और मानसिक रूप से द्रवित हो उठा. बैठक के बाद हुए अपमान के कारण मुझे पूरी रात नींद नहीं आयी और रात में मैंने ट्वीट कर दिया. हालांकि बाद में मुझे लगा कि ट्वीट न कर मुझे सरकार को अवकाश के लिए आवेदन देना चाहिए. बाद में मैंने ट्रीट डिलीट कर दिया.

बिहारी कामचोर होते हैं…

वह लिखते है कि 20 अक्टूबर 2022 को आइजी सह अपर महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाए का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही डीजी सभी साक्षात्कारों तथा सभी विभागीय पदाधिकारियों की हर बैठक में अनावश्यक असंसदीय तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती थी. उनके अमानवीय दुर्व्यवहार के कारण ही डीआइजी विनोद कुमार उनके कार्यालय कक्ष में बेहोश भी हो गये थे. लगभग 45 मिनट के बाद उनको होश आया था. तभी से उनकी तबीयत लगातार खराब ही चल रही है. डीजी ने उन (आइजी) सहित कई अफसरों को बिहारी और बिहारी कामचोर होते हैं, बोलकर अपमानित किया गया.

Also Read: बिहार : विकास वैभव ने छुट्टी से लौटते ही मांगा ट्रांसफर, जानिए IPS को किस बात का सता रहा डर
जूनियर आइपीएस अफसरों से गाली देकर बात करती हैं डीजी

डीजी शोभा अहोतकर जूनियर आइपीएस अफसरों से गाली देकर बात करती हैं, यह जानकारी सरकार को दिसंबर के पहले सप्ताह में ही दे दी गयी थी. मुख्य सचिव को भी बताया गया था. विकास वैभव ने अपर मुख्य सचिव गृह को लिखे पत्र में यह जानकारी दी है.

पत्नी के संबंध में भी अपमानजनक टिप्पणियां..

आइजी विकास वैभव ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में एसीएस गृह चैतन्य प्रसाद को उनके कार्यालय कक्ष में निजी रूप से मिलकर बताया गया था कि डीजी लगातार गाली दे रही हैं. अपमानित कर रही है. पत्नी के संबंध में भी अपमानजनक टिप्पणियां करती हैं. इसके बाद 23 जनवरी को आइजी विकास वैभव, डीआइजी विनोद कुमार तथा समादेष्टा ‘ब’ राजीव रंजन भी साथ में चैतन्य प्रसाद से मिले थे. सामूहिक रूप से शिकायत दर्जकरायी थी. 24 जनवरी को डीआइजी विनोद कुमार और राजीव रंजन ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को डीजी के अमानवीय दुर्व्यवहार की शिकायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें