22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली जिले के चौदह पुलिसकर्मी पुरस्कृत

हाजीपुर : बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक-2017 के अवसर पर जिले में सराहनीय कार्य करने के लिए वैशाली जिले के 14 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में बीते शुक्रवार को आयोजित एक भव्य समारोह में जिले के जिन चौदह पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया उनमें इंस्पेक्टर सह औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार, उसी थाने […]

हाजीपुर : बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक-2017 के अवसर पर जिले में सराहनीय कार्य करने के लिए वैशाली जिले के 14 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में बीते शुक्रवार को आयोजित एक भव्य समारोह में जिले के जिन चौदह पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया उनमें इंस्पेक्टर सह औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार, उसी थाने के अवर निरीक्षक मनोज ठाकुर और एएसआइ रामावतार पांडेय, अवर निरीक्षक सह गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, उसी थाने के एएसआई राजेश पंडित के अलावे सिपाही जीतेंद्र कुमार, मंतोष कुमार, रवींद्र कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार,

शैलेश कुमार तथा गृहरक्षक सह चालक सत्य नारायण प्रसाद आदि शामिल हैं. एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में डाक घर का पुराना लूट मामले में एक टीम का गठन किया गया था. पुरस्कृत सभी पुलिसकर्मी उसी टीम में शामिल थे. टीम ने डाकघर लूटकांड का भंडाफोड़ करते हुए लूटी गयी राशि के साथ गिरोह के छह सदस्यों को हथियार के साथ दबोच लिया था. घटना बीते साल 21 नवंबर को औद्योगिक क्षेत्र स्थित उपडाकघर में घटी थी. तीन बाइक पर सवार छह लुटेरों ने डाकघर के कैशवैन के सुरक्षा गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाकर उप डाकघर का पांच लाख 50 हजार पुराने नोट लूट लिए थे. इस दौरान विरोध करने पर एक पुलिसकर्मी को घायल कर उसकी राइफल लूट ली गयी थी.

हालांकि घटनास्थल से कुछ दूर पर लुटेरों ने राइफल फेंक दिया था, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया था. यह घटना तब हुई थी जब डाककर्मी पातेपुर, महुआ, बिदुपुर और राजापाकर डाकघर से पुराना 500 और 1000 का नोट लेकर उपडाकघर में पुराने नोट लेने पहुंचे थे. लूटे गये पुराने नोट इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित उप डाकघर के थे.

एक सप्ताह के अंदर ही 27 नवंबर को उप डाकघर से लूटी गयी चार लाख 95 हजार रुपये पुराना नोट बरामद किया था. इस दौरान लूटकांड में शामिल व राजापाकर के बरांटी ओपी क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सभी छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था. लुटेरों के पास से पुलिस ने एक कट्टा और एक देशी पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें