Advertisement
छात्र को बेरहमी से पीटा, भरती
हाजीपुर : संतपॉल हाइ स्कूल की स्थानीय शाखा के एक छात्र को बुधवार को कुछ छात्रों ने हॉकी स्टिक और लोहे की रॉड से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे यहां सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना के एक निजी अस्पताल में […]
हाजीपुर : संतपॉल हाइ स्कूल की स्थानीय शाखा के एक छात्र को बुधवार को कुछ छात्रों ने हॉकी स्टिक और लोहे की रॉड से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे यहां सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना के एक निजी अस्पताल में घायल छात्र को आइसीयू में भरती किया गया है. घायल 13 वर्षीय छात्र ऋषभ राज उक्त स्कूल के कक्षा सात का छात्र है. छात्र को तीन-चार छात्रों ने बेरहमी के साथ पीटा है.
उसे हॉकी स्टिक और लोहे के रॉड से पीटा गया है. छात्र की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. घायल छात्र नगर थाना क्षेत्र के नूनगोला मोहल्ला निवासी नवीन कुमार का पुत्र है. काफी छानबीन के बाद परिजनों को जानकारी मिली कि छात्र को बेरहमी से पीटने वाले छात्रों में एक संतपॉल स्कूल की स्थानीय बागमली शाखा का 11वीं कक्षा का अश्विनी कुमार है. जो राजपूत नगर मोहल्ला निवासी संजीव कुमार सिंह का पुत्र है.
इस मामले में घायल छात्र के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है छात्र बुधवार को अपने घर से स्कूल के लिए चला था.जैसे ही वह अपने मोहल्ले के गली में पहुंचा, पहले से घात लगाए छात्रों ने उसकी बेरहमी से पिटायी कर दी. छात्र के विभिन्न अंगों पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर हमलावर भाग निकले. घायल छात्र के पिता ने नगर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि हमलावर छात्र आपराधिक छवि के हैं. घायल छात्र के पिता ने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement