इंटरमीडिएट परीक्षा . कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन चौकस
Advertisement
परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते चार धराये
इंटरमीडिएट परीक्षा . कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन चौकस हाजीपुर : जिले में इंटर परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी. परीक्षा में नकल करते चार परीक्षार्थियों को पकड़ा गया और चारों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जिले के सभी 92 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी […]
हाजीपुर : जिले में इंटर परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी. परीक्षा में नकल करते चार परीक्षार्थियों को पकड़ा गया और चारों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जिले के सभी 92 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गयी. बुधवार को प्रथम पाली में ऑर्ट्स विषय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी और उर्दू विषय की परीक्षा ली गयी. दूसरी पाली में ऑर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषयों के परीक्षार्थियों के लिए कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया और वेब टेक्नोलॉजी विषय की तथा वोकेशनल कोर्सेस के परीक्षार्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्सेस की परीक्षा ली गयी.
पहली पाली में हाजीपुर अनुमंडल से तीन जबकि महुआ अनुमंडल से एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. हाजीपुर अनुमंडल में टाउन हाइ विद्यालय से एक जबकि राम बालक राय कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया. महुआ अनुमंडल में एक्जॉल्ट कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से एक महिला परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया.
मालूम हो कि इंटर परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को नगर के सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देते हुए डीइओ सत्य नारायण प्रसाद ने पकड़ा था. केंद्राधीक्षक की शिकायत पर नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मंगलवार को ही नकल करने के आरोप में दो अन्य परीक्षार्थी को परीक्षार्थी से निष्कासित कर दिया था. इस प्रकार बीते दो दिनों में जिले में सात परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement