Advertisement
आदित्य प्रकाश साहसी छायाकार थे : शिवचंद्र राम
देसरी : कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम मृतक छायाकार आदित्य प्रकाश मंजन की एक सड़क दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों से मिलने देसरी प्रखंड के खोकसा बुजुर्ग पहुंचे. उन्होंने मंजन के पिता, चाचा, पत्नी, मां से मिलकर ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि मंजन को हम छोटा भाई की तरह मानते थे. वह साहसी […]
देसरी : कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम मृतक छायाकार आदित्य प्रकाश मंजन की एक सड़क दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों से मिलने देसरी प्रखंड के खोकसा बुजुर्ग पहुंचे. उन्होंने मंजन के पिता, चाचा, पत्नी, मां से मिलकर ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि मंजन को हम छोटा भाई की तरह मानते थे. वह साहसी एवं निर्भीक पत्रकार थे. उनकी कमी हमलोगों के बीच हमेशा खलेगी. इस दुःख की घड़ी में हम आप लोगों के साथ हैं और हमेशा रहेंगे.
मंजन ने परिवार के लिए जो सपना देखा था, उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे. मौके पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर परिजनों को ससमय स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव से बात कर एनएचइ से मुआवजा दिलाने की बात कही. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश सचिव राजीव रंजन, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय राय, सहदेई के युवा के प्रखंड अध्यक्ष रॉविन राय, हरिहर पासवान, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय, संजय राय, केदार राय, राजकुमार राय, राजीव पटेल, जागरण कुमार, बड़ेलाल यादव के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement