हाजीपुर : बिहार में शराबबंदी के सख्त कानून को लागू होने के बाद अब भी इसकी अवैध खरीद-बिक्री और उपयोग जारी है. आये दिन जीआरपी के द्वारा छापेमारी में ट्रेनों में अक्सर शराब पकड़ी जा रही है. एक ताजा मामले में जीआरपी ने अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी के दौरान सेना के तीन जवानों को 49 बोतल शराब के साथ पकड़ा. पकड़ी गयी शराब तीन अलग-अलग ब्रांडों की है. पकड़े गये जवान महेंद्र प्रसाद, गोरखपुर के रहनेवाले हैं. वहीं अन्य दो संजय कुमार और राम सिंह बलिया और उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
तीनों जवान असम राइफल के बताये जाते हैं. मंडल रेलवे डीएसपी अखिलेश कुमार ने जीआरपी हाजीपुर के साथ औचक निरीक्षण कर इन तीनों जवानों के पास से शराब बरामद की. जानकारी के अनुसार, डीएसपी ने गुप्त सूचना मिली थी कि अवध-असम एक्सप्रेस में सेना के जवान भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं.
इस आधार पर छापेमारी के दौरान उन्हें हाजीपुर में पकड़ा गया. मालूम हो कि राज्य में लागू हुई शराबबंदी के कानून के बाद भी उत्पाद विभाग और जीआरपी द्वारा अक्सर बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब की खेप पकड़ी जा रही है. बिहार में नयी शराब नीति के अनुसार शराब पीना और रखना दोनों संगीन जुर्म है. फिलहाल, जीआरपी ने गिरफ्तार जवानों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.