हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र गुदरी रोड स्थित तीन दुकानों में चोरों ने ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह जब स्थानीय लोगों ने गुदरी रोड स्थित गौड़ी शंकर प्लास्टिक दुकान, जयंती गारमेंट्स एवं विजय मल्होत्रा जेनरल स्टोर के गोदाम का ताला कटा देख इसकी सूचना दुकानदार को दी. सूचना मिलते ही तीनों दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंच गये. विजय मल्होत्रा के गोदाम के तीन रूम का चोरों ने ताला काट कर गोदाम में रखा चूड़ी बॉक्स एवं अन्य समान जो कि लगभग पांच हजार का सामान गायब था.
वहीं गौरीशंकर प्लास्टिक दुकान का जब शटर दुकानदार ने उठाया तो दुकान के गल्ले का कटा था जिसमें लगभग दो हजार के आस-पास रुपये था जिसे चोरों ने चुरा लिया था. हालांकि जयंती गारमेंट्स की दुकान का शटर में लगा ताला को काट दिया था मगर दुकान में चोरी करने में नाकाम रहें. वहीं घटना के बाद विजय मल्होत्रा ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. ज्ञात हो पिछले कुछ महीनों में लगातार दुकानों का शटर का ताला काट कर चोरों ने कई घटना को अंजाम दिया है,
जिसको लेकर रातों में पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल. अगर राजेंद्र चौक का ये हाल है जो कि शहर का हृदय स्थल कहलाता है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा? गुदरी रोड स्थित गंगा लाइट हाउस संचालक विपिन कुमार एवं अन्य दुकानदार बताते है कि शहर के बीचों-बीच इस तरह की चोरी की घटना लगातार हो रही है. जिसको लेकर व्यापारी वर्ग काफी भयभीत है.