दुखद. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना
Advertisement
हाइवा से कुचल कर छात्र की जान गयी
दुखद. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर मंगलवार को हाइवा ट्रक से कुचल कर एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के समीप अपराह्न साढ़े बारह बजे की है. मृतक 12 वर्षीय विशाल कुमार उसी थाने के सुल्तानपुर गांव निवासी शंभु भगत […]
हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर मंगलवार को हाइवा ट्रक से कुचल कर एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के समीप अपराह्न साढ़े बारह बजे की है. मृतक 12 वर्षीय विशाल कुमार उसी थाने के सुल्तानपुर गांव निवासी शंभु भगत का पुत्र था. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुल्तानपुर में चौथी कक्षा का छात्र था. यह घटना तब हुई, जब वह क्रिकेट का बॉल सड़क के उस पार से लेकर लौट रहा था. इसी दौरान पटना की ओर से तेज गति से आ रहा एक हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया. परिजन उसे जिंदा समझते हुए आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विशाल की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने हाइवा ट्रक में आग लगा दी. इस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कराया.
इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आ गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
घटनास्थल के समीप स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत है मां : सर्किट हाउस के समीप एक निजी अस्पताल है. यह अस्पताल मृतक विशाल के चचेरे दादा अनिल कुमार की है. विशाल की मां संगीता देवी इसी अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के पद पर कार्यरत है. पिता शंभु भगत इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक मुर्गी दाना फैक्टरी में काम करता है.
मंगलवार को विशाल अपनी मां के साथ अस्पताल आया था. स्थानीय बच्चों के साथ वह अस्पताल के समीप ही क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान क्रिकेट का बॉल सड़क के उस पार चला गया. विशाल बॉल लाने के लिए सड़क के उस पार गया और बॉल लेकर लौटने के दौरान सड़क पार करने के दौरान वह हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया.
पोस्टमार्टम हाउस के समीप मुआवजे को लेकर हंगामा : घटनास्थल पर जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और हाइवा ट्रक के चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे. सदर अस्पताल में शव का
पोस्टमार्टम कराने आयी पुलिस को उस समय कुछ समय के लिए परेशानी उठानी पड़ी, जब परिजन मुआवजे को लेकर हंगामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने का विरोध करने लगे. हालांकि बाद में सदर प्रखंड के सीओ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को मौके पर 20 हजार रुपये उपलब्ध कराये. तब जाकर परिजन शांत हुए और शव का पोस्टमार्टम हो सका.
जले ट्रक को थाने पर ले जाने की कार्रवाई करती पुलिस.
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
विशाल की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने मौके पर रुके हाइवा ट्रक पर अपना गुस्सा उतारते हुए ट्रक में आग लगा दी. हालांकि ट्रक का चालक मौके से खिसक गया था. मौके पर पहुंची सदर और औद्योगिक थाने की पुलिस आग को बुझाने का प्रयास किया.
इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही कोनहारा घाट से अग्निशामक दस्ता वहां पहुंचा. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हाइवा में आग लगाये जाने और लोगों की जुटी भीड़ को देख कर अन्य वाहनों के चालक स्वत: अपनी वाहनों को दूर खड़े कर दिये थे. इस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगभग डेढ़ घंटे तक ठप रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement