हाजीपुर : नोटबंदी का विरोध कर रहे विभिन्न दलों के राष्ट्रीय नेताओं का सामूहिक रूप से पुतला दहन किया गया. इसके पहले नोटबंदी विरोधी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. शहर के सिनेमा रोड से जुलूस निकाला गया और गांधी चौक पर पुतला दहन किया गया. पतंजलि योग समिति एवं स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती, मो ओवैशी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी एवं आप के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाये. पुलता दहन के बाद नुक्कड़ सभा की गयी. अध्यक्षता करते हुए डाॅ अजीत कुमार सिंह ने नोटबंदी को साहसिक कदम बताया. डाॅ महेंद्र प्रियदर्शी, रवि कुमार नागवंशी, राहुल प्रकाश, जय नारायण सिंह ओम आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये.