पटेढ़ी बेलसर : अपनी स्कूटी बाइक को बेचकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने की जुगत में लगे तीन युवकों को बेलसर पुलिस ने पकड़ा लिया. तीनों युवक शुक्रवार की रात बेलसर ओपी क्षेत्र में गाड़ी बेचने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने दो बाइक के साथ तीनों को धर दबोचा. पुलिस बरामद बाइक को चोरी की समझ युवकों को थाने लेकर जब पूछताछ की तो पुलिस वाले भी चौंक पड़े. क्या कोई अपनी बाइक को चोरी की बताकर बेच सकता है.
हिरासत में लिए गये युवकों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोनौर साह का पुत्र विक्की कुमार, मदन साह का पुत्र अमर कुमार सिंह तथा बेलसर ओपी के मझौली निवासी विनोद साह का पुत्र रवि कुमार बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गये युवकों ने बताया की वह स्कूटी को चोरी का बताकर बेचने जा रहे थे. इस स्कूटी से बीते 20 नवंबर को भगवानपुर में एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था. वह व्यक्ति घायल था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. स्कूटी को चोरी का बता औने-पौने दाम में बेचना था. बाद में स्कूटी चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी जाती. स्कूटी हिरासत में लिए गये अमर के भाई चंदन की है.