23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बैंक पर जड़ा ताला, नारेबाजी

नोटबंदी . पैसा नहीं मिलने से लोग आक्रोशित, चक्रमदास गांव स्थित बैंक पर हंगामा वैशाली : वैशाली प्रखंड क्षेत्र के चक्रमदास गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा पिछले चार दिनों से ग्राहकों को पैसा नहीं देने से गुस्साये लोगों ने बैंक पे ताला बंदी करा दिया. साथ ही बैंक प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ […]

नोटबंदी . पैसा नहीं मिलने से लोग आक्रोशित, चक्रमदास गांव स्थित बैंक पर हंगामा

वैशाली : वैशाली प्रखंड क्षेत्र के चक्रमदास गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा पिछले चार दिनों से ग्राहकों को पैसा नहीं देने से गुस्साये लोगों ने बैंक पे ताला बंदी करा दिया. साथ ही बैंक प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ जम के नारेबाजी की और हो हल्ला किया. मौके पर उपस्थित हरेंद्र सिंह, अंबुज कुमार, महेश शुक्ला, बैद्यनाथ सिंह, शशि कुमार सहित कई लोगों का आरोप था कि नोट बंदी के बाद मात्र एक दिन हमलोगों को प्रति व्यक्ति 500 रुपये की राशि ही भुगतान के रूप में दी गयी. उसके बाद पिछले चार दिनों से आज कैश नहीं है. कल भुगतान किया जायेगा कह के हमलोग को परेशान कर रहे हैं. जबकि अभी खेती गृहस्थी का समय है.
खाद बीज खरीदनी है एवं खेतों की जुताई आदि के पैसे मजदूरों को देने हैं. सुबह पैसे के लिये सैकड़ों की संख्या में बैंक आये लोगों को कैश नहीं होने की बात दोहरायी गयी. जिससे लोग काफी उत्तेजित हो गये और बैंक कर्मियों के बैंक के बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया. इस बात की सूचना बैंक कर्मियों ने वैशाली थाने को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक बनारस पासवान ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया एवं बैंक को खुलवाया. दूरभाष पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने हाजीपुर से कैश लेकर आने के बाद बांटने की बात कही. तब जाकर लोग शांत हुए.
सरकारी घोषणा के अनुरूप नहीं हो रहा काम : लालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 एवं 1000 के नोट बंद किये जाने की घोषणा के बाद दिन पर दिन लालगंज में परेशानियां बढ़ती जा रही है. नोटों को बदलने व जमा करने को लेकर बैंकों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है. जिस भीड़ की वजह खास कर महिलाओं व वृद्धों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक में पैसे बदलने को लेकर लाइन में लगे केशोपुर निवासी शांति देवी की हालत ख़राब हो गयी तथा वो बेहोश होकर गिर पड़ी.
जिस के बाद उसके पोते सुनील कुमार ने पानी छिड़क कर उसे होश में लाया तथा बिना पैसे लिए ही वह अपनी दादी शांति देवी को लेकर लौट गया. बतादें की सरकारी निर्देश के बावजूद भी लालगंज के किसी भी बैंकों में सीनियर सिटीजन का लाइन नहीं लग रहा है. सिवाये भारतीय स्टेट बैंक के लालगंज का कोई भी बैंक ग्राहकों का नोट बदली नहीं कर रहे है
तथा अपने बैंक में कैश नहीं होने का बोर्ड भी लगा रखा है. वहीं बुधवार को लालगंज के केनरा बैंक में बार-बार लिंक फेल होने से ग्राहकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ीसरकार की घोषणा थी कि गांव में खास कर किसानों को अधिक परेशानी हो रही इस वजह से गांवों में कैश वैन भेजा जायेगा, मगर यह घोषणा सिर्फ घोषणा बन कर ही रह गया.
कैश वैन तो दूर लालगंज बाजार का एटीएम भी चालू नहीं हो रहा है. बैंक में रुपये की जमां निकासी को लेकर लाइन में लगे लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब चार हजार के जगह पैतालिस सौ रुपया बदला जा सकेगा, परन्तु यहां चार हजार रुपया ही दिया जा रहा है, तो कुछ लोगों ने कहा कि 2 बजते ही कैश खत्म हो जाने की बात कहते हुए बैंक कर्मी नोट बदलने से इनकार कर देते हैं.
ग्राहकों ने बताया कि लालगंज बाजार के प्रेमगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सीपीएस शाखा में ग्राहकों को काफी सुविधा दिया जा रहा है. जहां जमां व निकासी तथा नोट बदलना भी काफी आसान है. मगर वहां मात्र दो हजार रुपया ही जमा लिया जा रहा है तथा निकासी एवं नोट बदली का मात्र पांच सौ रुपया तक ही हो रहा है. हालांकि इस सबंध में सीपीएस शाखा के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि सीपीएस शाखा के लिए जो सीमा तय है. उस सीमा के तहत मैं ग्राहकों को सुविधा दे रहा हूं, तथा कम समय में काम निपटा रहा हूं.
दूसरी ओर लालगंज के भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सात से दस लाख रुपया ही हमलोगों को मिल रहा है. जिसे मैं ग्राहकों को नोट बदली स्वरूप दे रहा हूं. उन्होंने कहा की जिन ग्राहकों को दो हजार रुपया तक जमां करना है वे सीपीएस शाखा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि कैश की बहुत कमी है मुझे आपूर्ति भी कम हो रही फिर भी मैं तिनपुलवा चौक स्थित एक एटीएम को चालू करवाया हूं. मगर वहां भी कुछ ही घंटों में कैश खत्म हो गया है. वहीं अन्य एटीएम के बारे में उन्होंने कहा कि वह एटीएम हाजीपुर शाखा से संचालित होता है. जिसकी जवाबदेही हाजीपुर शाखा के शाखा प्रबंधकों का है.
कृषि कार्य में हो रही है बाधा : राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के किसानों को 500 हजार के नोट बंद होने से रवि सहित अन्य फसलों की बोआई करने में अनेक परेशानी हो रही है. राजापाकर उत्तरी पंचायत के पूर्वी टोला निवासी समृद्ध किसान राम लगन राय ने बताया कि 500 और 1000 के नोट पुराने नहीं चलने से कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.
ऐसे पुराने नोट मजदूर भी नहीं ले रहे. धान काटने एवं झाड़ने के लिए मजदूर की जरूरत पड़ती है लेकिन खुदरा पैसे के अभाव में मजदूर भी खेतों में काम करने को तैयार नहीं हैं. मजबूरी में खुद खेतों में काम करना पड़ रहा है. खुद फसल काट रहे हैं जिसे काफी परेशानी हो रही है. सरकार के नोट बंदी से किसानों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेकिन बैंक या प्रशासन द्वारा किसानों के पैसे बदलने के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
कैश नहीं होने पर भड़के ग्रामीण बैंक कर्मियों को िनकाला बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें