हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान के शटर का ताला काट कर 50 हजार के ऊपर की चोरी कर फरार हो गये. सुबह जब दुकान का शटर कटा देखा तो लोगों ने घटना की सूचना दुकान संचालक संतोष कुमार को […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान के शटर का ताला काट कर 50 हजार के ऊपर की चोरी कर फरार हो गये.
सुबह जब दुकान का शटर कटा देखा तो लोगों ने घटना की सूचना दुकान संचालक संतोष कुमार को दी. सूचना मिलते ही संतोष कुमार अपनी दुकान पर पहुंच कर दुकान का शटर कटा देख और दुकान के गल्ले का ताला तोड़ कर गल्ले से बीस हजार रुपये भी चोरी कर लिया था. जिसकी सूचना संतोष कुमार ने नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पा कर नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच का मामले की छानबीन की.
संतोष कुमार अन्य दो दुकानदारों जिनके ताले कटे थे उन दुकानदारों से भी पूछताछ की. जानकारी के अनुसार गुदरी रोड स्थित एक कम्पलेक्स में अज्ञात चोरों ने देर रात गुदरी रोड स्थित एक कम्पलेक्स में अज्ञात चोरों ने एक लेडिज ट्रेलर की दुकान का शटर का ताला काट कर गल्ले में रखा 20 हजार रुपये और दुकान में रखा लेडिज के कीमती कपड़े चोरी कर लिया. वहीं उसी कम्पलेक्स के दो दुकान का चोरों ने शटर का ताला तो काट ही लिया था.
मगर उसी वक्त बगल के दुकान में ड्यूटी कर रहे गार्ड को कम्पलेक्स में आते देख वहां से सभी चोर भाग निकले. गार्ड ने जब लेडिज दुकान का शटर का ताला कटा देख घटना की सूचना कम्पलेक्स के मालिस शेखर शुक्ला को दी. जहां शेखर शुक्ला अपने कम्पलेक्स में पहुंच कर दुकान के शटर का ताला कटा देख अपने किरायेदार संतोष कुमार को सूचना दिया. घटना की सूचना मिलते ही लेडिज ट्रेलर के संचालन संतोष कुमार अपनी दुकान में पहुंच कर दुकान का शटर का ताला कटा देख.
दुकान का शटर उड़ाया तो भौचक रह गया. दुकान के गल्ले का ताला भी तोड़ कर उसमें रखा 20 हजार रुपये और दुकान से कीमती कपड़े भी नहीं थे. उसी कम्पलेक्स में बटन हाउस एवं एक मोबाइल दुकान के शटर का ताला तो काट ही चुका था. मगर गार्ड के आने से दो दुकान में एक बड़ी चोरी होने से बच गयी. इस मामले में लेडिज टेलर के संचालक संतोष कुमार ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान में चोरी का मामला दर्ज कराया.