पटेढ़ी बेलसर : नगवां मवेशी मेले में इस बार पहुंचा एक बैल का जोड़ा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दूर-दूर से लोग इस बैल को देखने पहुंच रहे हैं. सिलेव(हल्का काला) रंग का हीरा-मोती नाम का यह बैल लोगों को एक नजर देखने पर मजबूर कर रहा है. दोनों बैल की खुराक […]
पटेढ़ी बेलसर : नगवां मवेशी मेले में इस बार पहुंचा एक बैल का जोड़ा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दूर-दूर से लोग इस बैल को देखने पहुंच रहे हैं. सिलेव(हल्का काला) रंग का हीरा-मोती नाम का यह बैल लोगों को एक नजर देखने पर मजबूर कर रहा है. दोनों बैल की खुराक जानकार लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं.
हीरा-मोती प्रतिदिन पांच लीटर दूध पीते हैं. बैल मालिक इसके लिए एक गाय भी रखे हुए हैं.
जिस दिन दूध हीरा-मोती को नहीं मिलता वह चारा को मुंह भी नहीं लगाता. इसके अलावे दोनों बैल को दाना-चोकर, सप्ताह में एक दिन घी तथा महीने में बीस दिन कैल्शियम दी जाती है. हीरा-मोती को मेले में लेकर पहुंचे करनेजी मुंजिया के किसान राजेश राय ने बताया की इस बैल को 5 महीने पहले सीतामढ़ी से खरीदे है. इसकी कीमत 2 लाख 51 हजार रुपये रखी गयी है.