22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव के कारण नहीं बदल रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र

बिदुपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का खानपुर पकड़ी पंचायत स्थित धनौती गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र खुद के भवन के बाद भी किराये पर चल रहा है. वहां सिर्फ एक ही गांव के लोगों को इससे लाभ मिल पाता है. ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में केंद्र खानपुर पकड़ी गांव में संचालित है, जबकि केंद्र का अपना […]

बिदुपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का खानपुर पकड़ी पंचायत स्थित धनौती गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र खुद के भवन के बाद भी किराये पर चल रहा है. वहां सिर्फ एक ही गांव के लोगों को इससे लाभ मिल पाता है. ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में केंद्र खानपुर पकड़ी गांव में संचालित है, जबकि केंद्र का अपना भवन पंचायत के धनौती गांव में वार्ड नं आठ में सात वर्ष पूर्व बन कर तैयार है.

धनौती में केंद्र होने से धनौती समेत खजबत्ती, खपुरा, केश्वरपुर, सुल्तानपुर गांव के डेढ़ सौ दलित, महादलित बस्ती के लोगों समेत अन्य वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा.

शिकायत के बाद टीम गठित कर की गई जांच: लोगों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. शिकायत के आलोक में तीन सदस्यीय टीम गठित कर स्थल निरीक्षण समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की गयीं और पाया गया कि धनौती ही सही जगह है. वहीं उपकेंद्र को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पंचायत समिति की बैठक में समिति सदस्य गुड्डू सिंह ने इस विषय को उठाया था. इसमें सभी औपचारिकताएं पूरी कर जिला सिविल सर्जन को रिपोर्ट दी जा चुकी है, जो आदेश प्राप्त होगा, आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डॉ संजय दास,प्रभारी चिकित्सक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें