वारदात. पति की मौत के बाद अनुकंपा पर सदर प्रखंड में कर रही थी सर्विस
Advertisement
महिला की हत्या कर की लूटपाट
वारदात. पति की मौत के बाद अनुकंपा पर सदर प्रखंड में कर रही थी सर्विस हाजीपुर : हाजीपुर सदर प्रखंड में कार्यरत एक महिला क्लर्क की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के अदलबारी मोहल्ले में बीते बुधवार की देर रात में होने की संभावना जतायी जा रही है. मृतका 50 […]
हाजीपुर : हाजीपुर सदर प्रखंड में कार्यरत एक महिला क्लर्क की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के अदलबारी मोहल्ले में बीते बुधवार की देर रात में होने की संभावना जतायी जा रही है. मृतका 50 वर्षीया गायत्री देवी स्व. रमेश चंद्र वर्मा की पत्नी थी. पति की मृत्यु के बाद वह अनुकंपा पर सदर प्रखंड में सर्विस कर रही थी. वह यहां अकेली दो मंजिले मकान में रहती थी. उनका पुत्र विवेक कुमार ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ा हुआ है जबकि बहू पटना में एक्सिस बैंक में मैनेजर है. दोनों पटना में ही रहते हैं. महिला क्लर्क की हत्या की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गयी. इस संबंध में मृतका के पुत्र के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
हाथ-पैर बांध कर की गयी हत्या : महिला क्लर्क गायत्री देवी अपने दो मंजिले मकाने के प्रथम तल पर अकेली थीं. देर रात लूटपाट के इरादे से अपराधी घर में घुसे और गायत्री देवी के हाथ-पैर बांधने के बाद लूटपाट की. मृतका के पुत्र ने पुलिस को बताया कि उसके घर से लगभग दस हजार रुपये के सामान और गहने की चोरी हुई है. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि लुटेरों में कोई स्थानीय रहा होगा जो पहचान छुपाने के लिए महिला की हत्या कर दी.
पुलिस महकमें में मची खलबली : महिला क्लर्क की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गयी. आनन-फानन में सदर एसडीपीओ रशीद जमां के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक रामेश्वर उपाध्याय सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने हत्यारों का सुराग पाने के लिए घर का चप्पा-चप्पा छान मारा. घर में बिखरे पड़े सामान को भी पुलिस ने पैनी निगाहों से देखी. हालांकि पुलिस को ऐसा कुछ हाथ नहीं लगा जिसके आधार पर हत्यारों की तह तक पुलिस पहुंच पाती.
डॉग स्कावड टीम को मिला मृतका की मोबाइल : महिला क्लर्क की हत्या के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ को हर पहलू पर जांच करने का आदेश दिया. मृतका के पुत्र की मांग पर एसडीपीओ ने हत्यारों का सुराग पाने के लिए मुजफ्फरपुर से डॉग स्कावड और फॉरेसिंक जांच की टीम को बुलाया. खोजी कुत्ता घर के अंदर से बाहर तक चहलकदमी की. इसके बाद घर के पीछे के रास्ते केलवानी और खेतों में भी पहुंचा. इसी क्रम में गायत्री देवी की मोबाइल बरामद किया गया.
बोले सदर एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ रशीद जमां ने बताया कि घर में चोरी के उद्देश्य से अपराधी घर में घुसे थे. महिला के पहने जेवरात व कुछ कीमती सामान की चोरी हुई है. घटना में किसी परिचित की संलिप्ता की आशंका जतायी जा रही है. फाॅरेसिंक जांच रिपोर्ट और अन्य श्रोतों से हत्यारों की पहचान करने के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement