22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज में पदयात्रियों का हुआ स्वागत

लालगंज : नशा मुक्त समाज एवं संघ मुक्त भारत बनाने को लेकर पटना से पूर्वी चंपारण के भितिहरवा आश्रम के लिए पदयात्रा पर निकले युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में लालगंज पहुंचे. कार्यकर्ताओं का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया. लालगंज के तिनपुलवा चौक पर पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष […]

लालगंज : नशा मुक्त समाज एवं संघ मुक्त भारत बनाने को लेकर पटना से पूर्वी चंपारण के भितिहरवा आश्रम के लिए पदयात्रा पर निकले युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में लालगंज पहुंचे. कार्यकर्ताओं का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया.
लालगंज के तिनपुलवा चौक पर पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष अमन कुमार सुमन आदि ने पद यात्रियों को फूल मालाओं से लाद दिया. तीनपुलवा चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पद यात्रा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्ण शराब बंदी की घोषणा कर इसको अमल में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है पर समाज के सहयोग की भी दरकार है. लालगंज पहुंचने पर पदयात्रा में शामिल लोगों को महागठबंधन कार्यालय लालगंज बंगला पर ठहराया गया. पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि यहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह आठ बजे पदयात्रा में शामिल पार्टी कार्यकर्ता रवाना होंगे.
शनिवार को रात्रि विश्राम वैशाली में होगा. लालगंज पहुंचने के क्रम में पदयात्रा में शामिल लोगों का घटारो, नामीडीह, पोझियां, रेपुरा आदि जगहों पर स्वागत किया गया. इस मौके पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद राय, युवा जदयू अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विशन सिंह बिट्टू, प्रेम शुक्ला, बबलू सिंह, कृष्णदेव प्रसाद श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, ललित राय, रंजन तिवारी, राकेश सिंह, विनोद सिंह, वैधनाथ सिंह, मो अनवर, विश्वनाथ भगत, नगीना राय, लक्ष्मण राय, अजीत कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, रमणलाल यादव, उदय कुमार आदि सैकड़ो लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें