पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने की सोनपुर मंडल की समीक्षा
Advertisement
रेलयात्रियों को मुस्कान के साथ दें सेवा
पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने की सोनपुर मंडल की समीक्षा स्टेशन परिसर में यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना पहला लक्ष्य हाजीपुर : मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन का स्वागत किया. पहली बार सोनपुर पहुंचे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का स्वागत सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार […]
स्टेशन परिसर में यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना पहला लक्ष्य
हाजीपुर : मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन का स्वागत किया. पहली बार सोनपुर पहुंचे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का स्वागत सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने किया. रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने के बाद सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर पी मिश्रा और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ चल रहे वित्तीय वर्ष में मंडल कि कार्य निष्पादन कि समीक्षा हुई. सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने सभी को मुस्कान के साथ सेवा देने की बात कही.
रेलवे की सुरक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाना हमारा सबसे पहला लक्ष्य हैं और इसे प्राथमिकता से लिया जाना चाहिए. इस मौके पर कई और महत्वपूर्ण िबंदुओं पर चर्चा की गयी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement