हाजीपुर : चलती ट्रेन में नाबालिग के साथ भाजपा पार्षद टुन्ना पांडेय द्वारा छेड़खानी किये जाने के मामले में बुधवार को स्कॉर्ट पार्टी के सदस्यों का बयान न्यायालय में कलमबंद किया गया. स्कॉर्ट पार्टी के सदस्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह पाॅस्को के विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में हाजिर हुए जहां उनका बयान कलमबंद किया गया.
गत रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी-2 कोच ए 1 में यात्रा कर रहे थाइलैंड के व्यवसायी ने बेटी से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हाजीपुर जीआरपी में पाॅस्को के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मौके पर मौजूद स्कॉर्ट पार्टी ने एमएलसी टुन्नाजी पांडेय को हिरासत में लेकर न्यायालय के आदेश पर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था. सूत्रों ने बताया कि स्कॉर्ट पार्टी ने अपने बयान में प्राथमिकी का समर्थन किया है.