Advertisement
बेटों से बढ़ कर होती हैं बेटियां
हाजीपुर : सेवा भारत द्वारा बेटी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बेटी जन्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में शिशु लिंगानुपात, शिक्षा का महत्व एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दी गयी. बिदुपुर प्रखंड की सहदुल्लाहपुर धुबौली पंचायत स्थित ककरहटा मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक पायल कुमारी […]
हाजीपुर : सेवा भारत द्वारा बेटी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बेटी जन्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में शिशु लिंगानुपात, शिक्षा का महत्व एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दी गयी. बिदुपुर प्रखंड की सहदुल्लाहपुर धुबौली पंचायत स्थित ककरहटा मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक पायल कुमारी ने की.
उद्घाटन सेवा भारत की पायल, चंद्रशेखर एवं सेविका तथा जून में जन्म बच्ची की माताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक विभा कुमारी, संस्था मैनेजर चंद्रशेखर, सरपंच निर्मला देवी, सभी शिक्षक शिक्षिका सहित कुल 130 ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं. श्रीमती पायल ने कहा कि अब भी पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या काफी कम है. बेटी भी बेटा से कम नहीं होतीं बल्कि उससे बढ़ कर होती है. शिक्षा के अभाव के कारण ही लिंगानुपात बढ़ा है. बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए.
पीएचसी मैनेजर श्री चंद्रशेखर ने जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी. महिला पर्यवेक्षिका विभा कुमारी ने आईसीडीएस से संबंधित विशेषकर परवरिश योजना की जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं आत्म निर्भर होने के लिए प्रयास करने आवश्यकता जतायी. इस अवसर पर जून में जन्मी बच्ची की माताओं को परवरिश से संबंधित जानकारी देते हुए उत्सव के रूप में जन्मदिन को मनाने की अपील की.अंत में श्वेता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के प्रति आभार प्रकट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement