30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक

हाजीपुर : आम जन पार्टी सेक्युलर को भारत निर्वाचन आयोग से रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई. सदर प्रखंड के मां दुर्गा नगर स्थित प्रधान कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने की. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्याम किशोर ठाकुर ने संचालन किया. […]

हाजीपुर : आम जन पार्टी सेक्युलर को भारत निर्वाचन आयोग से रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई. सदर प्रखंड के मां दुर्गा नगर स्थित प्रधान कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने की. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्याम किशोर ठाकुर ने संचालन किया. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

पार्टी के लक्ष्य और उद्देश्यों की चर्चा हुर्इ और इन्हें हासिल करने के लिए अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग तौर-तरीका अपनाने की बात कही गयी. बैठक में पंडित मदन मोहन मालवीय, चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप, वीर कुंवर सिंह, वीर शिवाजी, बैकुंठ शुक्ल, योगेंद्र शुक्ल, लोक नायक जय प्रकाश नारायण, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदि को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर विजय कुमार झा, विमलेंद्र प्रसाद शुक्ला,

डॉ महेश पांडेय, सतीश शुक्ला, अनिल कुमार झा, सतीश चंद्र झा, मुकेश कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार झा, अरविंद कुमार, राम स्नेही मिश्र, ख्वाजा हसन खां, प्रो. रघुवंश नारायण सिंह, हरे कृष्ण झा आदि ने विचार प्रकट किये. धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय महासचिव प्रो रंजन पाठक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें