Advertisement
दुकानें बंद, निकाला बाइक जुलूस
पुलिस को मिले सुराग कई बिंदुओं पर हो रही है जांच हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ला स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर पांच लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे जाने के मामले में मृत व्यवसायी के भाई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज […]
पुलिस को मिले सुराग कई बिंदुओं पर हो रही है जांच
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ला स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर पांच लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे जाने के मामले में मृत व्यवसायी के भाई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. वहीं, घटना के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने बाइक जुलूस निकाल कर विरोध जताया.
क्या थी घटना : हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर उसके पास के लाखों रुपये के जेवरात लूट लिये थे और फरार हो गये थे.
नगर थाना क्षेत्र कटरा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र साह के 40 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप स्थित अपनी दुकान से देर शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर कटरा मुहल्ला लौट रहे थे कि चंद्रालय पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने रोक कर गरदन के समीप गोली मार कर उनके पास से लाखों रुपये के जेवरात लूट कर फरार हो गये थे. घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर खून से लथपथ स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये.
वहां उनकी हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया और पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी थी. वहीं सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय के समीप स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं. इसको लेकर सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात सदर थाने के मदारपुर गांव सहित सदर थाने के कई क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी की. वहीं पुलिस स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस स्वर्ण व्यवसायी के मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है.
स्वर्णकारों ने बंद रखीं अपनी दुकानें
जिले के विभिन्न हिस्सों में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ लगातार हो रही लूट और गोली मारे जाने की घटना से आक्रोशित स्वर्णकारों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद रखीं और शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. स्वर्ण व्यवसायियों का आरोप है कि लगातार हो रहीं घटनाओं के बावजूद जिला प्रशासन निष्क्रिय पड़ा हुआ है.
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने शनिवार 2 जुलाई को जिले में स्वर्ण आभूषणों की दुकानें बंद कर विरोध जताने की घोषणा की है. संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिल कर घटना के प्रति अपना विरोध जताया और शस्त्र अनुज्ञप्ति की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement