हाजीपुर : आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने और व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का शुभारंभ किया गया था, लेकिन बीते एक वर्ष के दौरान जिले में इस योजना का लाभ जितने लोगों को मिलना चाहिए था, उतने लोगों को नहीं मिल पाया. जिले में बीते एक वर्ष के दौरान मात्र 17 हजार लोग ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सके हैं. इस योजना को व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. यह बातें सोमवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से आयोजित एक दिवसीय मेगा क्रेडिट कैंप कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही.
कैंप का उद्घाटन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर सतीश चंद्र, एलएमडी वैशाली एके शरण, रुडसेट के निदेशक शिशिर कुमार, बैंक के एफसी सीके महतो ने किया. कैंप में 50 व्यवसायियों को मुद्रा योजना के तहत ऋण भी प्रदान किये गये. इस मौके पर रिजनल मैनेजर श्री चंद्र ने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद पिछले एक वर्ष के दौरान यूबीजीबी बैंक ने तीन हजार से ज्यादा लोगों को मुद्रा योजना के तहत ऋण दिये. इस अवसर पर जिले के सभी शाखा प्रबंधक, मुद्रा योजना से लाभ प्राप्त करनेवाले लाभुक, किसान द्वारिका सिंह, दिनेश सिंह, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.