महात्मा गांधी सेतु पर चलती नहीं, सरकती रहीं गाड़ियां
Advertisement
पुल में आयी दरार की खबर के बाद दूसरे दिन भी तबाही
महात्मा गांधी सेतु पर चलती नहीं, सरकती रहीं गाड़ियां भीषण गरमी और तेज धूप में परेशान हो रहे बच्चे-बूढ़े जाम में फंसे एंबुलेंस में मरीजों की जान सांसत में हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु और इसका मार्ग जाम से कराह रहा है. लाख प्रयास के बावजूद इस पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है. यात्री […]
भीषण गरमी और तेज धूप में परेशान हो रहे बच्चे-बूढ़े
जाम में फंसे एंबुलेंस में मरीजों की जान सांसत में
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु और इसका मार्ग जाम से कराह रहा है. लाख प्रयास के बावजूद इस पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है. यात्री और व्यावसायिक वाहनों के जाम में फंसे रहने से कई परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं. शहर तो प्रभावित होता ही है, आसपास के ग्रामीण इलाके भी प्रभावित होते है. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों और पटना जंकशन से लंबी दूरी की ट्रेन पकड़नेवाले यात्रियों को हो रही है. शनिवार को पुल में आयी दरार की खबर से एक बार फिर पुल पर भारी जाम लग गया. इसे नियंत्रित करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि रविवार की सुबह से ही तैनात सुरक्षा कर्मियों की सजगता से परेशानी थोड़ी कम हुई और वाहन धीरे-धीरे सरकते रहे.
वाहनों के चालक निर्देशों का नहीं करते हैं पालन : पटना एवं अन्य जगहों पर जानेवाली लग्जरी गाड़ियों, ऑटो चालकों एवं सवारी-माल वाहनों की मनमानी से भी जाम लग जाता है. जाम से राहत के लिए वैशाली पुलिस एवं पटना पुलिस ने कुछ सार्थक प्रयास किये थे. इसके लिए निर्देश जारी किया गया था कि यात्री वाहनों का लाइन दाहिने साइड से होगा और माल वाहक वाहनों का लाइन अलग बायीं साइड से होगा. लेकिन वो इसका पालन नहीं करते, जिससे समस्याएं बढ़ जाती हैं.
बालू वाहक ट्रक भी बनते हैं जाम का कारण : बालू खनन पर रोक हटने के बाद सेतु पर बालू वाहक वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इसके अलावा भी अन्य व्यावसायिक वाहन भी इसके जिम्मेवार होते हैं. चूंकि यह सेतु दक्षिण बिहार और उत्तरी बिहार को जोड़ता है, इस कारण भारी वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं.
दिघी गुमटी के कारण भी होती है समस्या : नगर में स्थित दिघी गुमटी के निकट रेलवे का उपरी पुल और फोरलेन सड़क निर्माणाधीन है. गुमटी बंद अथवा कोई दुर्घटना होने पर और वाहनों के आगे निकलने की होड़ में जाम लग जाता है. इससे सेतु मार्ग प्रभावित होता ही है शहर भी प्रभावित हो जाता है. गुमटी के निकट रामाशीष चौक पर सड़कों का अतिक्रमण भी समस्या का एक कारण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement