हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना अंतर्गत एकारा रेलवे गुमटी के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित निजी बस से कुचल जाने से एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
सदर थाना अध्यक्ष सुबोध मिश्रा ने बताया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सडक मार्ग पर हुए इस हादसे में मरने वाले युवक का नाम राहुल कुमार (20) है. मिश्र ने बताया कि हादसे के बस चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाजीपुर सदर अस्पताल उपाधीक्षक यूपी वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को लेकर उनके अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ किया और आपातकालीन कक्ष को नुकसान पहुंचाया है.