30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय स्वशासन के दर्शन और इतिहास पर हुई विस्तार से चर्चा

गांधी जी का भी स्वप्न था ग्राम स्वराज की स्थापना वाम दलों ने मनाया प्रतिरोध दिवस हाजीपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने आवाज हुए पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई ने राज्य नेतृत्व के आह्वान पर हत्याकांड के खिलाफ […]

गांधी जी का भी स्वप्न था ग्राम स्वराज की स्थापना

वाम दलों ने मनाया प्रतिरोध दिवस
हाजीपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने आवाज हुए पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई ने राज्य नेतृत्व के आह्वान पर हत्याकांड के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाया. पार्टी के जिला सचिव अमृत गिरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल में डॉ ब्रज कुमार पांडेय, विश्वनाथ सिंह, डॉ सियाराम सिंह, डॉ नवल किशोर शर्मा आदि शामिल थे.
पार्टी नेताओं ने कहा कि बेबाक और निष्पक्ष पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने पत्रकारों से सशक्त संगठन का निर्माण समय की मांग है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए लोकशाही में विश्वास रखने वाली शक्तियों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.
पार्टी ने स्व राजदेव रंजन के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा सहित तमाम मीडियाकर्मियों की सुरक्षा की मांग सरकार से की. इधर, बिहार इंटरमीडिएट टीचिंग एवं ननटीचिंग इंप्लाइज यूनियन की जिला शाखा ने शोकसभा आयोजित की. जिला संयोजक प्रो प्रशांत कुमार, प्रो अमरेंद्र कुमार,
प्रो सुबोध कुमार सिन्हा, कुमुद कुमार, सुनील कुमार, प्रो बीके सिंह, रंधीर कुमार, रवींद्र कुमार यादव, प्रमोद कुमार आदि ने शोक संवेदना प्रकट की. संगठन ने कहा कि लोकतंत्र के प्रहरी की सुरक्षा भी सुशासन में नहीं है, तो आम आदमी का क्या हाल होगा. राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का पुतला दहन किया.
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री किशोर ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हमला उनका संगठन बरदाश्त नहीं करेगा और यदि पत्रकारों के हत्यारों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया, तो देश भर में आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें