Advertisement
दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच भिड़ंत, तनाव
लालगंज : लालगंज प्रखंड में चुनावी रंजिश के मामला सामने आया है. इसी के साथ करताहां बुजुर्ग पंचायत प्रशासन की नजरों पर चढ़ गयी है. शुक्रवार को करताहां बुजुर्ग पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़ गये और दोनों और से तनातनी की स्थिति में लालगंज एवं करताहां थानाें को हस्तक्षेप करना पड़ा. तब […]
लालगंज : लालगंज प्रखंड में चुनावी रंजिश के मामला सामने आया है. इसी के साथ करताहां बुजुर्ग पंचायत प्रशासन की नजरों पर चढ़ गयी है. शुक्रवार को करताहां बुजुर्ग पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़ गये और दोनों और से तनातनी की स्थिति में लालगंज एवं करताहां थानाें को हस्तक्षेप करना पड़ा. तब मामला शांत हुआ, परंतु तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इस संबंध में करताहां बुजुर्ग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उषा सिंह के पति पंचद मिया ग्राम निवासी अरविंद कुमार सिंह, उर्फ अजय सिंह के खिलाफ दूसरे मुखिया प्रत्याशी अवधेश सिंह ने आवेदन देकर करताहां थाने में मामला दर्ज कराया है. उक्त आवेदन में अवधेश सिंह ने कहा कि अजय सिंह मतदाताओं को रुपये, साइकिल एवं गैस चूल्हा देकर लुभाने का काम कर रहे हैं. वही कुछ मतदाताओं को आग्नेयास्त्र के बल पर धमका कर वोट डालने का दवाब बना रहे हैं. जिसका विरोध करने पर अजय सिंह एवं उनके समर्थकों द्वारा मेरे गांव चंदवारा पहुंच कर आग्नेशास्त्र के बल पर दहशत फैलाने का काम किया है.
वहीं दूसरी तरफ अजय सिंह ने कहा कि हम अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने चंदवारा गांव गये थे, जहां अवधेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ खदेड़ दिया. हमने इसका विरोध किया. वहीं इस मामले में करताहां थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि वोट मांगने के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गये थे. मामला शांत हो गया है. हम मामले के अनुसंधान में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement