23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजही सूर्य पोखर का सौंदर्यीकरण शुरू

पोखर के सौंदर्यीकरण पर नगर पर्षद खर्च करेगा 38 लाख नगर पर्षद के सभापति एवं उपसभापति ने किया शिलान्यास हाजीपुर : नगर के वार्ड 38 में जेढुई स्थित ऐतिहासिक हजही सूर्य पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हुआ. नगर पर्षद के सभापति हैदर अली ने गुरुवार को नारियल फोड़ कर इसका शिलान्यास किया. नगर पर्षद […]

पोखर के सौंदर्यीकरण पर नगर पर्षद खर्च करेगा 38 लाख

नगर पर्षद के सभापति एवं उपसभापति ने किया शिलान्यास
हाजीपुर : नगर के वार्ड 38 में जेढुई स्थित ऐतिहासिक हजही सूर्य पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हुआ. नगर पर्षद के सभापति हैदर अली ने गुरुवार को नारियल फोड़ कर इसका शिलान्यास किया.
नगर पर्षद के उप सभापति निकेत कुमार सिन्हा डब्लू ने बताया कि पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा कराया जा रहा है. इस पर 38 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस अवसर पर नगर पार्षद सत्य नारायण चौधरी, भोला भगत, मो. मुसलिम, पार्षद पति राजेश सक्सेना, रणविजय चौरसिया, पेंटर राजू, राजेश कुमार चौरसिया, हीरालाल चौरसिया, नंदकिशोर चौधरी, सूचित चौधरी, बजरंगी चौधरी, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नवचेतना सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामवीर कुमार चौरसिया ने पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा इसके लिए लगातार आवाज उठायी जा रही थी. मालूम हो कि जढुआ बरइटोला का हजही सूर्य पोखर ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. लगभग सात एकड़ में फैले इस प्राचीन पोखर में कार्तिक महीने में छठ पूजा के अवसर पर आसपास के इलाके से हजारों छठव्रती यहां पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें