उपद्रव में पांच सौ लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन
Advertisement
मीरगंज की कमान रैफ व बीएमपी ने संभाली
उपद्रव में पांच सौ लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन मीरगंज थाने में मजिस्ट्रेट ने दर्ज करायी प्राथमिकी मीरगंज : उपद्रव और बढ़ते तनाव के बीच बीएमपी और रैफ ने शनिवार को सुरक्षा की कमान संभाल ली. रैफ के अलावा बीएमपी की महिला टुकड़ी भी लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. मीरगंज को दंगा निरोधक […]
मीरगंज थाने में मजिस्ट्रेट ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मीरगंज : उपद्रव और बढ़ते तनाव के बीच बीएमपी और रैफ ने शनिवार को सुरक्षा की कमान संभाल ली. रैफ के अलावा बीएमपी की महिला टुकड़ी भी लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. मीरगंज को दंगा निरोधक टीम के हवाले कर दिया गया है. उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उपद्रव में पांच सौ लोगों की तलाश की जा रही है. मीरगंज थाने में मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस घर में घुस – घुस कर उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के खौफ से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. मीरगंज की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
यात्रियों को करना पड़ा मुश्किल का सामना : वाहनों के परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मीरगंज से होकर भोरे और कटेया-विजयीपुर जानेवाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हुई. लोगों को कड़ी धूप में पैदल ही जाना पड़ा.
तीन करोड़ का कारोबार बाधित
बाजार बंद होने से तीन करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ है. कच्चा कारोबार से लेकर मंडी की दुकानें भी बंद रहीं. मीरगंज समेत सीवान, गोपालगंज के कारोबारियों पर भी बुरा असर पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement