हाजीपुर : चकमकरंद स्टेशन के पास कुंआरी बुजुर्ग गांव में रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ होगा. इस यज्ञ के लिए प्रात: पांच बजे से सीढ़ी घाट से कलशयात्रा आकर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी और सुबह आठ बजे से यज्ञ प्रारंभ होगा. यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राम विवाह का आयोजन किया जायेगा.
यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारिका साह, समिति के सदस्य सुरेश प्रसाद साह, शंभूनाथ साह, बलराम शर्मा, जगरनाथ शर्मा, पारसनाथ गुप्ता ने बताया कि इस अष्टयाम से पूर्व ही पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.