वैशाली : पटना से गोपालगंज जाने के क्रम में वैशाली गढ़ के समीप स्थानीय लोगों ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का भव्य स्वागत किया. काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने श्री यादव से मांग की कि वैशाली महोत्सव राजा विशाल के गढ़ के समीप ही किया जाये. लोगों का यह भी कहना था कि बार-बार मेला स्थल बदले जाने से मेले की गरिमा घट रही है. मालूम हो कि 19 अप्रैल से आयोजित तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव पर्यटन विभाग द्वारा ली गयी 72 एकड़ भूमि में लगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
लोगों का कहना है कि वैशाली महोत्सव वैशाली गढ़ के समीप ही लगाया जाये, क्योंकि यह गढ़ भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, भगवान राम तथा आम्रपाली से जुड़ा हुआ है. वैशाली गढ़ ही वह जगह है, जिसे विश्व का प्रथम गणतंत्र होने का गौरव प्राप्त है. मौके पर रिपुजंय सिंह, विनोद सिंह, राजेंद्र राय, राम नारायण राय, राम एकवाल राय, राजगीर राय, इंद्रदेव राय, राज मोहन पासवान, चंदन कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.