अाज रहेंगे हड़ताल पर
Advertisement
दस्तावेज नवीसों ने की हड़ताल ऑन लाइन निबंधन का जताया विरोध
अाज रहेंगे हड़ताल पर हाजीपुर : ऑन लाइन निबंधन के विरुद्ध दस्तावेज नवीसों की दो दिवसीय हड़ताल बुधवार से प्रारंभ हुई. बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में कार्यरत दस्तावेज नवीस अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को हड़ताल पर रहे. इस दौरान उनलोगों ने अवर निबंधन कार्यालय परिसर […]
हाजीपुर : ऑन लाइन निबंधन के विरुद्ध दस्तावेज नवीसों की दो दिवसीय हड़ताल बुधवार से प्रारंभ हुई. बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में कार्यरत दस्तावेज नवीस अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को हड़ताल पर रहे.
इस दौरान उनलोगों ने अवर निबंधन कार्यालय परिसर में धरना दिया. वैशाली जिला दस्तावेज नवीस संघ के जिला सचिव शिव शंकरश्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के सभी दस्तावेज नवीस हड़ताल पर रहे और वे गुरुवार को भी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में ऑन लाइन निबंधन में कातिबों की भूमिका निर्धारित करने, कातिब को बिचौलिया कहने पर रोक, कातिब का लाइसेंस पांच वर्ष के लिए नवीकृत करने, प्रशिक्षु कातिब को बिना शर्त लाइसेंस देने एवं दस्तावेज लेखक के कल्याण कोष की व्यवस्था करने की मांगें शामिल हैं.
हड़ताल के कारण निबंधन कार्यालय का कार्य बाधित रहा और करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि हुई. संघ के शाखा सचिव अनिल कुमार, अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, उपसचिव सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुर्इ सफल हड़ताल के बाद नेताओं ने बताया कि गुरुवार को भी उनका हड़ताल जारी रहेगी और मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में संघ आंदोलन को तेज करेगा.
आरोपितों को पकड़ने के लिए कैंडल मार्च
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement