राजापाकर : भलूई कॉलेज के संस्थापक महंत रवींद्र दास ब्रह्मचारी जढुआ कबीर मठ के नेतृत्व में सद्गुरु कबीर सत्संग महासम्मेलन का आयोजन बरियारपुर पंचायत के पनसल्ला चौक स्थित नवनिर्मित कॉलेज परिसर में हुई. सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हरियाणा के झझर जिले के पुरानी धाम के संत महंत आचार्य दयासागर साहब ने किया. संचालन नेउरी गोवालगंज के महंत प्रेम शरण दास ने किया.
मुख्य अतिथि दयासागर साहब को चकसिकंदर हाइ स्कूल से हाथी पर बैठा कर बाजे गाजे, ढोल- नगाड़े के साथ कबीर पंथी धर्मानुरागियों ने उन्हें सत्संग स्थल पर लाया गया. इस मौके पर सैकड़ों कबीर पंथी विचार के धर्मानुरागी महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग शामिल हुए. इस पुनीत अवसर पर साधुओं द्वारा सबद् गायन किया गया. मौके पर मंच पर उपस्थिति तमाम विद्वान विचारक द्वारा सद्गुरु कबीर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत से प्रकाश डाला. आधुनिकता की आंधी में बह रही मानव संस्कृति को सुरक्षित एवं सशक्त बनाने के लिए कबीर के विचारों को अपने जीवन में अवतरित करने की बात कही.
आज भागमभाग की व्यस्त जिंदगी में मानव रुढ़िवादिता, अंधविश्वास एवं पाखंड से ग्रसित होता जा रहा है. मनुष्य को अपने अंदर में बदलाव की जरूरत है. इसमें कबीर के विचार ही उसकी राह बताता है. मौके पर गोसाई सह पैक्स अध्यक्ष हीरो राय, गुड्डु कुमार, गोसाई विदेश लाल राय, रंजीत कुमार कौशल, ब्रजेंद्र गोसाई. वहीं महंतों में बिदुपुर के महंत आचार्य रामदयाल साहेब, माइल कबीर मठ महंत राम प्रीय गोस्वामी दानापुर पटना के महंत संत शरण गोस्वामी महनार गंज के महंत ज्ञानी साहेब फुलपुरा मठ के महंत शंभु साहेब आदि उपस्थित थे.