लालगंज : ऑन लाइन पद्धति से रजिस्ट्रेशन करने एवं संघ के मांगों को अब तक स्वीकार नहीं करने की स्थिति में बिहार राज्य दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर संघ के लालगंज इकाई ने दो दिवसीय धरना अवर निबंधन कार्यालय लालगंज के परिसर में प्रारंभ किया. धरना का नेतृत्व लालगंज इकाई के खुर्शीद अहमद ने किया. इस अवसर पर श्री खुर्शीद ने कहा कि संघ के आदेशानुसार यह धरना किया गया है.
आगे भी संघ जैसा आदेश करेगा, हम संघर्ष करेंगे. धरना में लालगंज इकाई के सचिव रामचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद दिलीप कुमार, नवीन कुमार वर्मा, नवल सिंहा, शकील अहमद, शदाब अख्तर, मो. नजीर, कुमोद राकेश, अरुण सिंह, अशोक कुमार, अजय मिश्रा, अजय किशोर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार राय, सतीश कुमार सिन्हा, राजीव रंजन श्रीवास्तव आदि कातिब मौजूद थे. महुआ सदर संवाददाता के अनुसार, राज्यव्यापी हड़ताल के दौरान दस्तावेज नवीसों एवं मुद्रांक विक्रेताओं ने निबंधन कार्यालय में धरना सभा का आयोजन किया. संघ के नेता भोला मिश्रा, नागेंद्र राय, लक्ष्मी पटेल, सच्चिदानंद सिंह आदि ने धरना देकर सरकार से मांगों की पूर्ति की अपील की.