एसपी राकेश कुमार ने आयोजित करायी पुलिस कार्यशाला
Advertisement
सीआरपीसी व आइपीसी की दी गयी जानकारी
एसपी राकेश कुमार ने आयोजित करायी पुलिस कार्यशाला महनार : महनार अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला बालक उच्च विद्यालय, महनार परिसर में आयोजित की गयी. इस अवसर पर विशेष तौर पर वैशाली पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला में अनुमंडल स्तर के सभी थाना एवं ओपी के पुलिस पदाधिकारियों को सीआरपीसी […]
महनार : महनार अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला बालक उच्च विद्यालय, महनार परिसर में आयोजित की गयी. इस अवसर पर विशेष तौर पर वैशाली पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला में अनुमंडल स्तर के सभी थाना एवं ओपी के पुलिस पदाधिकारियों को सीआरपीसी तथा आइपीसी की विभिन्न धारा व उपधाराओं के बारे में जिला से आये अनुभवी पदाधिकारियों के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया. इस दौरान किसी भी कांड की प्राथमिकी में दरसाये जानेवाले मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला गया.
कार्यशाला में जुवेनाइल एक्ट की तहत की जाने वाली कार्रवाई एवं सावधानी बरते जानेवाले पहलुओं पर विशेष चर्चा की गयी और उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी. किसी भी नाबालिग के समक्ष सादा ड्रेस में उसके बयान उसी की भाषा में दर्ज करने एवं महिला तथ वरिष्ठ व अक्षम व्यक्ति को थाना नहीं बुला कर उसी के पास जाकर बयान लेने की बात बतायी गयी और महिला को बयान लेने के लिए सूर्यास्त के बाद नहीं बुलाने को कहा गया. इस कार्यशाला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा, महनार थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद, देसरी थाना प्रभारी विनोद कुमार, महनार थाने के एसआइ रंधीर भट्ट, एएसआइ विजय बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि पदाधिकारियों को पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement