28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन करा दी चचेरे भाई-बहन की शादी!

बिदुपुर : अनजाने में चचेरे भाई-बहन की शादी परिजनों ने जबरदस्ती करा दी. जब मामला थाने पहुंचा, तो परिजनों के साथ अन्य लोगों को जानकारी मिली कि लड़का-लड़की आपस में चचेरे भाई-बहन हैं. अब शादी तोड़ने के लिए पुलिस और परिजन जद्दोजहद कर रहे हैं. लड़की के पिता ने अपनी लड़की की शादी के लिए […]

बिदुपुर : अनजाने में चचेरे भाई-बहन की शादी परिजनों ने जबरदस्ती करा दी. जब मामला थाने पहुंचा, तो परिजनों के साथ अन्य लोगों को जानकारी मिली कि लड़का-लड़की आपस में चचेरे भाई-बहन हैं.

अब शादी तोड़ने के लिए पुलिस और परिजन जद्दोजहद कर रहे हैं. लड़की के पिता ने अपनी लड़की की शादी के लिए पकड़ुआ विवाह का सहारा लिया. उसमें दूर गांव के एक स्वजातीय लड़के को अपने सहयोगियों की मदद से अगवा कराया और बेहोशी की हालत में युवक का विवाह अपनी पुत्री से जबरन करा दिया. शादी के दूसरे दिन जब सूर्य की किरणें निकली और लोगों ने पूछताछ की, तो परत-दर-परत मामला खुल कर सामने आ गया.

लोगों को जानकारी मिली कि लड़का और लड़की आपस में चचेरे भाई-बहन हैं, तो सभी के होश उड़ गये. बताया गया है कि बिदुपुर थाने के मोहनपुर गांव निवासी रेलवे में कार्यरत लड़के को उसके ही दोस्त इंगलिश खजवत्ता गांव निवासी श्याम कुमार ने होली के मौके पर खिला-पिला कर अपने ही रिश्तेदार पानापुर दिलावरपुर गांव के निवासी के घर पहुंचा दिया. इस दौरान होली खेलने और खाने-पीने से लड़का बेहोश हो गया. रात में ही लोगों ने आनन-फानन में उसकी शादी करा दी. सुबह में जब युवक को होश आया, तो उसके दोस्त ने उसे बताया कि रात में ही उसकी शादी हो चुकी है.

यह बात जानने के बाद युवक ने बताया कि उसके पिता की पैतृक संपत्ति इसी गांव में है और उसका जन्म भी इसी गांव में हुआ है, तो यह जानने के बाद सभी के होश उड़ गये. मामला थाने पहुंच गया. घटना को लेकर जहां रेलकर्मी युवक ने अपने दोस्त श्याम कुमार के खिलाफ अपहरण कर नशे की हालत में गलत कार्य कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं, दूसरी ओर लड़की के पिता ने उस लड़के के विरुद्ध शादी करने के उपरांत दहेज नहीं मिलने पर लड़की को विदा कर ले जाने से इनकार करने का मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, इस शादी की चर्चा आसपास के गांवों में भी फैल चुकी है. दोनों पक्षों के लोग मामला सुलझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें