भगवानपुर : भगवानपुर थाने के सठिऔता गांव में एक मकान पर असामाजिक तत्वों द्वारा तीन परचे साट कर 10 लाख रुपये लेवी और रंगदारी की मांग की है. नहीं देने पर चार माह के अंदर जान से मार देने, जमीन जोत लेने एवं घर को बम से उड़ा देने की धमकी भी दी गयी है. परचा साटने के पूर्व अपराधियों ने घर के समीप दो बम फोड़ कर दहशत फैला दी.अपराधी मकान की तीन दीवारों पर अलग-अलग परचा साट कर निकल गये.
दो में रंगदारी की मांग की गयी है. जबकि एक पर लेवी देने की बात है. मकान मालिक सठिऔता निवासी रामआधार राय ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 1.40 बजे दरवाजे पर दो बम फुटने की आवाज पर डर से सभी परिवार घर में दुबके रहे, सुबह में जब बाहर निकले तो देखा कि दीवार पर तीन तरफ तीन परचे सटे है. रामआधार राय के पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी है.
भगवानपुर पुलिस बुधवार की दोपहर घटना स्थल पर पहुंची और परचे को उखाड़ लिया. श्री राय ने बताया कि इसके पूर्व भी अगस्त, 15 में रजिस्ट्री पोस्ट भेज कर दो लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की गयी थी तथा एक सप्ताह के अंदर नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी, उसमें महादेव राय और मनोज के साथ चल रहे मुकदमा उठा लेने की भी धमकी दी गयी थी. रामआधार राय स्व जमुनी लाल राय के पौत्र हैं. हाजीपुर में इनके दादा जमुनी लाल राय के नाम से डिग्री महाविद्यालय भी स्थापित है.