जंदाहा : प्रखंड की सलहा पंचायत में दूसरे की पत्नी को अपनी बता कर इंदिरा आवास योजना की राशि की निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिस महिला के नाम पर इंदिरा आवास योजना की राशि निकासी की गयी है, उसकी मृत्यु 15 वर्ष पहले होने की बात बतायी गयी है.
इस मामले में सलहा पंचायत के सिलौथर निवासी रामबहादुर महतो ने समाहर्ता वैशाली के जनता दरबार में एक आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. बताया गया है कि सिलौथर निवासी मो वहाब का नाम बीपीएल सूची के क्रमांक 1117 पर दर्ज है. इसी बीपीएल क्रमांक पर मो नुरुल की पत्नी हसीबुल खातून के नाम पर इंदिरा आवास आवंटित किया गया है, जो मो वहाब की पत्नी नहीं है. बताया गया है कि मो वहाब की पत्नी 15 वर्ष पूर्व मर चुकी है. आवेदक का आरोप है कि संबंधित सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से इस प्रकार की जालसाजी कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है.