28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि कब्जे के दौरान चली अंधाधुंध गोलियां, कई घायल

बिदुपुर : अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पकौली गांव थर्रा उठा. गोलियों की आवाज जिनके कानों तक पहुंची, सब अपने-अपने घर की तरफ भागे. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने गोली लगने से घायल एक 19 वर्षीय युवक को बिदुपुर पीएचसी में भरती कराया, जहां से चिकित्सकों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर […]

बिदुपुर : अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पकौली गांव थर्रा उठा. गोलियों की आवाज जिनके कानों तक पहुंची, सब अपने-अपने घर की तरफ भागे. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने गोली लगने से घायल एक 19 वर्षीय युवक को बिदुपुर पीएचसी में भरती कराया, जहां से चिकित्सकों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि महज साढ़े 14 डी. जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों तरफ से जम कर गोलीबारी हुई, जिसमें राम भरोस पंडित, शुभम कुमार एवं एक अन्य के घायल होने की सूचना है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने हाजीपुर थाना क्षेत्र के महेश राय के 19 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के घायल होने की पुष्टि की है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के पकौली गांव के मनोरंजन कुमार एवं दिग्विजय सिंह के बीच खातियानी जमीन साढ़े 14 डी. जमीन का वर्षों से विवाद चल रहा है. इसी जमीन में एक पक्ष ने अभय नारायण सिंह की बेटी से रजिस्ट्री करा ली, तो दूसरे पक्ष ने अभय नारायण सिंह की विधवा पतोहू से रजिस्ट्री करा ली. इस रजिस्ट्री को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दरवाजा एवं बाउंड्री जेसीबी से तोड़ना शुरू किया.

इसी बात के विरोध में दोनों पक्षों की ओर से जम कर गोलीबारी हुई, जिसमें शुभम कुमार के सिर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो गोलियां एवं एक लाइसेंसी दो नाली बंदूक बरामद की गयी है. पुलिस पकौली गांव के बमबम सिंह एवं दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही थी एवं प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें