Advertisement
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की कुचल कर मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर जिले के चंदोली गांव निवासी प्रमोद कुमार अपनी पत्नी सुधा देवी के साथ पटना से लौट […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की कुचल कर मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर जिले के चंदोली गांव निवासी प्रमोद कुमार अपनी पत्नी सुधा देवी के साथ पटना से लौट रहे थे.
इसी क्रम में सदर थाने के दिग्धी-महुआ मोड़ के पास मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीया महिला सुधा देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रवींद्र कुमार, एसडीपीओ रसीद जमाल, सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष शंकर कुमार झा घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन लोग नहीं माने और सड़क पर टायर जला कर यातायात को अवरुद्ध रखा. इसको लेकर दो घंटे तक रोड जाम रहा. बाद में काफी समझाने-बुझाने के बाद शव को रोड से हटाया कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement