हाजीपुर : राज्य सरकार में एक साथ चार मंत्री पद मिलने से वैशाली जिले के लोगों की आशा एवं आकांक्षाएं उड़ान भड़ने लगी है. लोगों को यह लगने लगा है कि उनके सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा.
महुआ के विधायक तेज प्रताप यादव के स्वास्थ्य, लघु जल संसाधन और पर्यावरण एवं वन, राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण और पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण, राजापाकर सुरक्षित के विधायक शिव चंद्र राम के कला, संस्कृति एवं युवा मामले और समस्तीपुर जिले के विधायक एवं महुआ निवासी आलोक मेहता के सहकारिता विभाग के मंत्री बनने से लोगों में विकास की गति तेज होने की आस जगी है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रोें पर होगा जोर : न्याय के साथ विकास के नारे के साथ वर्ष 2005 में सत्तासीन होने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क एवं बिजली के विकास के लिये योजनाबद्ध तरीके से प्रयास प्रारंभ किया था जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आये हैं लेकिन अब भी काफी कुछ किया जाना शेष है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में विकसित कर वहां एक सौ बेड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित रने आदि की भी घोषणा की गई थी जो धरातल पर नहीं उतर सका और जिले के 36 लाख नागरिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्यत: सदर अस्पताल पर निर्भर हैं.
सदर अस्पताल को भी और विकसित किये जाने की आवश्यकता है. महनार में अनुमंडलीय अस्पताल की स्थापना और महुआ अनुमंडलीय अस्पताल के विकास कार्य भी लंबित है. जब तेज प्रताप यादव को राज्य मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया तो लोगों में यह आस जगी कि जिले के स्वास्थ्य सेवा का विकास होगा.
बंद पड़े नलकूप होंगे चालू : जिले के महुआ विधान सभा क्षेत्र के विधायक तेज प्रताप यादव को सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री बनाये जाने के बाद जिले के किसानों में इस बात को लेकर खुशी है कि अब जिले के बंद सरकारी नलकूप चालू होंगे और अब जल के अभाव में उनके फसल नहीं सुखेंगे.
जिले के लगभग 400 सरकारी नलकूप परियोजना बंद है और व्यक्तिगत सिंचाई साधन महंगा होने के कारण जिले के किसान पूरी तरह मानसून पर निर्भर रहे और इस साल धान की फसल पूरी तरह बर्वाद हो गया तथा लाचार किसान कुछ नहीं कर सकें.
वन क्षेत्र का होगा विकास :
आज जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से बचने और पर्यावरण की रक्षा के लिए वन क्षेत्र के विकास में जुटी है तब वैशाली जिले के विधायक तेज प्रताप यादव के पर्यावरण एवं वन मंत्री बनने से लोगों में यह आस जगी है कि जिले में वन क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और पर्यावरण की रक्षा के दिशा में बिहार पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभायेगा. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिला में से एक वैशाली में वन क्षेत्र नगण्य है.
राघोपुर में बनेगा सेतु, सड़कों का बिछेगा जाल : राघोपुर के विधायक उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पथ निर्माण मंत्री बनने के बाद जिले में सर्वाधिक खुशी राघोपुर क्षेत्र के लोगों को हुई है जिनकी जिंदगी आजादी के सात दशक बाद भी नाव के सहारे कट रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग दो माह पूर्व पटना से बिदुपुर के बीच सेतु की आधारशीला रखी थी जो राघोपुर होकर गुजरेगी. तेजस्वी के पथ निर्माण मंत्री बनने के बाद आम लोगों में यह आस जगी कि यह सेतु शीघ्र बनकर तैयार होगा और आम लोगों का आवागमन की चीर प्रसिुविधा मिल सकेगी. इसके साथ जिले में सड़कों का जाल बिछेगा और आवागमन की सुविधा स्तरीय होगी.
प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालयों का होगा निर्माण :
जिले के नवगठित पांच प्रखंड सह अंचल कार्यालय और महनार अनुमंडल के कार्यालय और आवास भवन का कार्य अब भी लंबित है जिस कारण न केवल प्रशासनिक कार्य में परेशानी होती है और पदाधिकारियों को परेशानी झेलनी पड़ती है बल्कि नागरिकों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
अब जब जिले के विधायक उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भवन निर्माण विभाग का मुखिया बनाया गया है तब लोगों में यह आस जगी है कि लगभग दो दशक से लंबित यह कार्य शीघ्र होगा.
सहकारिता के क्षेत्र में होगा कार्य : सहकारिता आंदोलन के प्रणेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री दीप नारायण सिंह के जिले के रहने वाले आलोक मेहता ने जब राज्य सरकार में सहकारिता विभाग का जिम्मा संभाला तब जिले के लोगों में यह आस जगी कि लगभग चार दशक बाद एक बार फिर जिले में सहकारिता आंदोलन तेज होगा और उसका लाभ आम लोगों को मिलेगा.
सहकारिता मंत्री श्री मेहता का इस विभाग के साथ पुराना वास्ता है. उनके पिताजी और पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता लंबे समय से सहकारिता आंदोलन से जुड़े हैं.
स्टेडियम का होगा विकास, बन सकेगा रंग-भवन : नब्बे के दशक में बिहार में रंगकर्म का सिरमौर रहे वैशाली जिले में रंगकर्म के लिये आवश्यक सुविधा उपलब्ध न होने के कारण जिले में रंगकर्म की गति मंद पड़ती गई और आज यह लुप्तप्राय हो गई है. जिले के पुराने रंग कर्मियों में यह विश्वास जगी है
कि इस जिले के कला संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री शिव चंद्र राम इस दिशा में सार्थक प्रयास कर एक अदद रंग भवन की सुविधा उपलब्ध करायेंगे ताकि वैशाली का रंगकर्म एक बार फिर अपने उत्कर्ष पर पहुंच सके. श्री राम एक युवा नेता हैं और जिले के युवा खिलाडि़यों के लिये स्टेडियम की व्यवस्था करेंगे और जिला मुख्यालय के एकमात्र स्टेडियम को विकसित करने की दिशा में प्रयास करेंगे ऐसी आशा लोगों में है.