22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज हादसे की हो न्यायिक जांच

लालगंज : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने लालगंज हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है. मंगलवार व बुधवार की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने घटनास्थल का दौरा कर, मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. घटना के दौरान आगजनी के शिकार अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों से […]

लालगंज : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने लालगंज हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है. मंगलवार व बुधवार की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने घटनास्थल का दौरा कर, मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. घटना के दौरान आगजनी के शिकार अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों से बात कर नेताओं ने उनकी समस्याएं सुनीं.

श्री पासवान व श्री मोदी पहले पुलिस की गोली से मारे गये राकेश कुमार के घर जाकर उनके परिजनों से मिले. इस दौरान मृतक राकेश की मां एवं घर की अन्य महिलाएं रोने-बिलखने लगी. पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने बर्बरता का परिचय देते हुए मेरे पुत्र को गोली मार दी. मौके पर लोगों ने बिहार सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.

लालगंज की विधि-व्यवस्था देख रहे एडीजे मुख्यालय आलोक रंजन के खिलाफ भी आक्रोश प्रकट किया. श्री श्रींगेश्वर महादेव मंदिर पर इकट्ठा लोगों से श्री पासवान एवं मोदी के मौजूदगी में विधायक राज कुमार साह ने शांति बनाये रखने की अपील की. श्री पासवान ने एक्सीडेंट में मारे गये दादा-पोती राजेंद्र चौधरी के घर जाकर स्व. चौधरी की विधवा एवं पुत्रों को सांत्वना दिया. आगजनी के शिकार परिवारों से भी श्री पासवान एवं मोदी ने बातें की एवं क्षति का मुआयना किया.

इस दौरान अग्निपीड़ितों ने प्रकरण में प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि अगर प्रशासन समय रहते रिजवान की गिरफ्तारी की बात लोगों को बताती एवं समुचित पुलिस बल की व्यवस्था करती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. श्री श्रींगेश्वर महादेव मंदिर के समीप मौजूद लोगों ने भी संपूर्ण घटना में प्रशासन को दोषी ठहराया तथा मामले में निर्दोष लोगों को फंसाने की बात कहीं. पासवान ने पुलिस बर्बरता की कड़ी भर्त्सना करते हुए घटना में मृतकों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया.

बिहार सरकार की जांच कमेटी पर असंतोष जताते हुए उन्होंने न्यायिक जांच व मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवाजा और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की. उन्होंने विकास के परिजनों से पीएमसीएच जाकर मिलने एवं इलाज की व्यवस्था ठीक कराने की बात कहीं. इस दौरान महनार के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह, लोजपा नेता मनोज शुक्ला, भाजपा के संजीव कुमार, हृदय साह आदि दर्जनों जनप्रतिनिधियों समेत कई लोग मौजूद रहे.

हादसे में घायल लखिया देवी की हालत स्थिर : लालगंज. लालगंज की घटना में पुलिस की गोली से घायल विकास कुमार पीएमसीएच में इलाजरत है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. विकास के पिता दीपा महतो ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की घोषणा के बावजूद अस्पताल में हमें दवाइयां उपलब्ध नहीं हो रही.
उन्होंने सरकारी घोषणा के अनुसार सरकारी खर्च पर इलाज मुहैया कराने में मीडिया से सहयोग मांगी है. वहीं उन्होंने अपनी ओर से किसी भी प्रकार के फर्द बयान दर्ज कराने एवं कहीं मामला दर्ज कराने से इनकार किया है. जबकि मंगलवार को गाड़ी के एक्सीडेंट में घायल जहानाबाद निवासी 70 वर्षीय लखिया देवी भी पीएमसीएच में इलाजरत है.
उसके पुत्र नंदा राय ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है. विदित हो कि घटना में घायल लखिया देवी का पहले रेफरल अस्पताल लालगंज में इलाज किया गया था. परंतु अचानक वृहस्पतिवार को उसकी स्वास्थ्य बिगड़ गई व पीएमसीएच में भरती कराना पड़ा.
लालगंज में दुकानदारों ने बंद रखीं अपनी दुकानें : लालगंज. लालगंज में घटित घटना में निर्दोष लोगों को फंसाये जाने के विरोध में लालगंज बाजार की आधी से अधिक दुकाने बंद रखी गई. दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों के सांकेतिक बंद के आह्वान पर बंद की गयी. जिसका दुकानदारों ने समर्थन किया.
वहीं सड़कों पर आवाजाही एवं अन्य सरकारी, गैर सरकारी कार्य आम दिनों की तरह देखी गयी. वहीं मामले में नौजवान भारत सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान को मुख्य आरोपी बनाये जाने एवं अन्य निर्दोष लोगों को आरोपी बनाये जाने पर संगठन सदस्यों ने जिला प्रशासन पर रोष जताते हुए रविवार को संपूर्ण जिला में चक्का जाम करने की बात कहीं है. उक्त बातें थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव में संगठन के बैठक के बाद संगठन के प्रखंड संयोजक अर्जुन पासवान ने कहीं.
बैठक अर्जुन पासवान की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें शिवशंकर पासवान, अरुण सहनी रवि पटेल, कुंदन राम, प्रमोद पासवान, रंधीर महतो, रामनाथ सहनी, श्रवण गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय पासवान अमर कुशवाहा, अविनाश कुशवाहा आदि संगठन सदस्य मौजूद थे.
लालगंज घटना का एक आरोपित गिरफ्तार : लालगंज. लालगंज में हुई घटना के आरोपित चिमनापुर निवासी पप्पू महतो को पुलिस ने गत रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस प्रकार पूरी घटना में अब तक मैजिक चालक मो. रिजवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें