हाजीपुर : असामाजिक तत्व अफवाह फैला कर हालात बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इस बात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. लालगंज में सड़क हादसे के बाद हुए उपद्रव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के शांतिप्रिय लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. प्रशासन ने जिले में शांति व्यवस्था,
आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव बनाये रखने में जागरूक लोगों से सहयोग करने को कहा है. बीते मंगलवार को एक दुर्घटना के बाद मचे बवाल ने पूरे लालगंज को अशांत कर दिया था. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि व्यवस्था की उत्पन्न समस्या पर काबू पाया. स्थिति नियंत्रित होने और गुरुवार को माहौल शांत होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है,
लेकिन यह संभावना भी जतायी है कि असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैला कर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की जा सकती है. जिला प्रशासन की ओर से अफवाहों को लेकर सजग रहने की आम जनता से अपील की गयी है. मामले पर नजर रखने के लिए जिला कंट्रोल रूम के अलावा लालगंज प्रखंड में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.
पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के नंबर जारी करते हुए कहा गया है कि कहीं से भी किसी प्रकार की सूचना, अफवाह या गड़बड़ी की शिकायत मिले, तो अविलंब इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है.