महुआ : महुआ थाना क्षेत्र की शेरपुर छतवारा पंचायत के दो गांवों से चोरों ने आधा दर्जन घर में घुस कर 50 हजार नकदी समेत तीन लाख की चोरी कर ली. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. मालूम हो कि इसके पूर्व भी चोर उक्त गांव से तकरीबन 10 लाख की चोरी कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार पंचायत के छतवारा कपूर गांव निवासी एलआइसी अभिकर्ता शशि कुमार सिंह के घर से चोरों ने ट्रक का ताला तोड़ तकरीबन पांच हजार नकदी समेत लाख रुपये की चोरी कर ली.
वहीं इसी गांव के दिनेश प्रसाद सिंह के घर से 20 हजार नकद, एक मोबाइल, राम रत्न प्रसाद के घर से 860 नकद एवं अन्य सामान, नंदेश्वर सिंह के घर से चार हजार नकद, दो मोबाइल समेत लाखों की चोरी कर ली गयी. जबकि छतवारा खासपट्टी गांव निवासी अरुण कुमार सिंह की छत से चढ़ घर में प्रवेश कर तीन हजार मूल्य के पीतल का बरतन समेत कीमती वस्त्रों की चोरी कर ली गयी.