हाजीपुर : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के आदेश पर वैशाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध जारी सतत छापेमारी अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ कर जेल भेज दिया.
नगर थानाध्यक्ष डॉ शंकर कुमार झा के नेतृत्व में नगर पुलिस ने जढुआ बाजर में छापेमारी कर 200 मिली देशी शराब की 144 बोतलें बरामद की और एक कारोबारी को पकड़ लिया. पकड़ा गया कारोबारी नगर के गांधी आश्रम मुहल्ला निवासी नागेश्वर राय का पुत्र सिंटु कुमार बताया गया है.